Friday, 17 June 2016

General Knowledge in Hindi » Gk in Hindi » सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी » सामान्य विज्ञान » भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान


सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज (General knowledge/ GK in Hindi), Railway Exam GK in Hindi Indian Railway Exam Question pdf सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, General Knowledge in Hindi, Gk in Hindi, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान, जनरल नॉलेज > भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान Quiz 1 to 33 1. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है ? - उत्तरी रेलवे की 2. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? - बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक 3. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? - कोलकाता 4. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं? - जॉर्ज स्टीफेंसन 5. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है? - बेंगलोर में 6. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? - 1853 7. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है? - कन्या कुमारी 8. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? - 1950 9. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है? - विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी) 10. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है? - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई 11. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है? -शताब्दी एक्सप्रेस 12. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ? - 1905 में 13. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? - 1950 14. ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? - 1.676 मीटर 15. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी? - 34 किमी GK and Most Important Questions RRB Important General Indian Railways General Knowledge Practice Test General Knowledge for Indian railway GK questions for Railway exam 16. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है? - डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे) 17. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई? - 1991 में 18. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है? - पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल) 19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है? -गोरखपुर में 20. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है? - मैत्री एक्सप्रेस 21 भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? - मेघालय 22 विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है? - फेयरी क्वीन (Fairy Queen), भारत मे 23. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था? - जॉन मथाई 24. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है? - राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation) 25 भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है? - चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 26. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है? - बरोडा में 27 भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है? - चौथा 28 भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाडि़यां चलाने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?- कानपुर (प्रतिदिन 300 गाडि़यों का परिचालन, सबसे अधिक 48 डायमण्‍ड रेल क्रॉसिंग) 29 भारत में सबसे लम्‍बे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - श्रीवेंकटनरसिंहाराजुवारिपेटा (दक्षिण रेलवे) 30 भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - घूम (दार्जिजिंग हिमालयन रेलवे में, 2258 मी0 ऊँचाई पर) 31 भारत में ब्रॉडगेज पर सबसे ऊँचा स्‍टेशन कौन सा है? - काजीगुण्‍ड (कश्‍मीर में, 1722 मी0) 32 भारत में किन दो रेलवे स्‍टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं? - मुम्‍बई में बान्‍द्रा और अन्‍धेरी के बीच (सात समान्‍तर लाइनें) 33 भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे में झारसूगूडा के पास 'इब' स्‍टेशन तथा गुजरात में आनन्‍द-गोधरा के बीच 'ओड' स्‍टेशन More GK Quiz Just Like G+ General Knowledge in Hindi Gk in Hindi सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान. सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज (General knowledge/ GK in Hindi), सामान्य ज्ञान क्र. नाम : स्थापना : मुख्यालय 1. उत्तर रेलवे (उरे) 14 अप्रैल -- 1952 दिल्ली 2. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) --1952 गोरखपुर 3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) 1958 गुवाहाटी 4. पूर्व रेलवे (पूरे) अप्रैल 1952 कोलकाता 5. दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपूरे) 1955 कोलकाता 6. दक्षिण-मध्य रेलवे (दमरे) 2 अक्टूबर 1966 सिकंदराबाद 7. दक्षिण रेलवे (दरे) 14 अप्रैल 1951 चेन्नई 8. मध्य रेलवे (मरे) 5 नवंबर 1951 मुंबई 9. पश्चिम रेलवे (परे) 5 नवंबर 1951 मुंबई 10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (दपरे) 1 अप्रैल 2001 हुबली 11. उत्तर-पश्चिम रेलवे (उपरे) 1 अक्टूबर 2002 जयपुर 12. पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे) 1 अप्रैल 2003 जबलपुर 13. उत्तर-मध्य रेलवे (उमरे) 1 अप्रैल 2003 इलाहाबाद 14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (दपूमरे) 1 अप्रैल 2003 बिलासपुर 15. पूर्व तटीय रेलवे (पूतरे) 1 अप्रैल 2003 भुवनेश्वर 16. पूर्व-मध्य रेलवे (पूमरे) 1 अक्टूबर 2002 हाजीपुर 17. कोंकण रेलवे (केआर) 26 जनवरी 1998 नवी मुंबई भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान : General knowledge/ GK in Hindi Indian Railway Exam Question pdf More GK Quiz Just Like G+ प्रमुख रेल संग्रहालय : *नई दिल्ली 1 फरवरी 1977 *मैसूर 2 जून1979 *चेन्नई 31 मार्च 2002 *नागपुर 14 दिसंबर 2002भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General knowledge/ GK in Hindi)-50 1) भारत का व्‍यस्‍ततम उपनगरीय रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - मुम्‍बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 2) भारत का व्‍यस्‍ततम मेनलाइन रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - हावड़ा 3) उत्‍तर भारत का सुदूरतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - बारामूला 4) भारत का दक्षिणतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - कन्‍याकुमारी 5) भारत का पश्चिमतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - ओखा 6) भारत का सबसे पूर्वी रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - लीडो 7) भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्‍शन कौन सा है? - मथुरा (यहां से सात अलग-अलग दिशाओं में गाडि़यों का परिचालन होता है) 8) भारत का सबसे लम्‍बा रेलवे प्‍लेटफार्म कहॉं है? - खड़गपुर (1072 मीटर) 9) भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्‍त करने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?- हबीबगंज (भोपाल मण्‍डल) 10) भारत में सर्वाधिक प्‍लेटफार्मों वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? - हावड़ा (26 प्‍लेटफॉर्म) 1. Where is Railway Staff College situated? Answer: Baroda 2. What is the width of Broad gauge rail ? Answer: 1.676 3. Which is the First Electric Train in India ? Answer: Deccan Queen (Kalyan – Pune) 4. When did Life Line Express (Jeevan Rekha) Started? Answer: In 1991 5.Which year is declared as “Year of Rail Users” by the Indian Railways? Answer: 1995 6. Which is the Longest Railway Tunnel? Answer: Pir Panjal Railway Tunnel (Banihal railway tunnel) 7. Which is the Longest Railway platform in the World? Answer: Gorakhpur station platform (UP) 8. Which is the train running between India and Bangladesh? Answer: Maitree Express 9. Which are the states have no Railway? Answer: Meghalaya and Sikkim (building new railway lines) 10. Which is the World’s oldest working steam locomotive engine (train)? Answer: Fairy Queen runs in India Railway gk in hindi Search Here like G+ gk for railway group d in hindi pdf indian railway gk in hindi railway gk in hindi pdf free download speedy railway gk in hindi railway gk questions in hindi science gk in hindi pdf download railway general knowledge in hindi railway group d question paper in hindi free downl

No comments: